आज़ादी से पहले के भारत में चलने वाले सिक्कों और नोटों की अनदेखी तस्वीरें

 करेंसी ... नोट ... पैसा ... रोज ही देखते हो .... लेकिन आज हम आपको भारत में किसी जमाने में चलने वाली जिस मुद्रा की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, वो आप में से 99 प्रतिशत लोगों ने शायद ही कभी देखी हो। और उसका कारण ये हैं कि हम में से अधिकांश के पैदा होने के बहुत बहुत पहले ही इनका प्रचलन बंद हो चुका था।

ये तस्वीरें है भारत के आजाद होने के पहले चलने वाले कुछ खास सिक्कों और रुपयों की ...

सबसे पहले शुरुआत करते हैं 1 पैसे के सिक्के से ... जी हाँ एक पैसा ! ये 1944 का सिक्का है ... कभी देखा था क्या ?


और अब देखिये 2 आना का सिक्का ... दो आना का मतलब कितने पैसे होता है, कौन कौन जानता है  (हम नहीं बताने वाले हैं, हाँ )


लो भाई ये है .... 4 आना पुराने जमाने का .... वैसे चवन्नी तो आजादी के बाद भी कई सालों तक चलती रही है

 


और ये है ... उस जमाने का आधा रुपैया यानि आठ आना का सिक्का -


और सबसे खास सिक्का तो ये है .... 1 बटे 12 आना ... कितने पैसे हुये कोई बताओ भाई !


लेकिन अब जो तस्वीरें आप देखेंगे वो बेहद खास हैं .... क्योंकि उस जमाने में कुछ रजवाड़े ऐसे भी थे जो लेनदेन के लिए अपनी खुद की मुद्रा भी चलाते थे .... जैसे कि ये देख लो ...


और ये है उस जमाने का हैदराबादी नोट....  एक रुपये का ....


और अब जरा ये बताइये कि आपने अढ़ाई रुपये का नोट देखा है कभी ? नहीं देखा होगा, इसलिए आज देख लो ... ये भी चलता था कभी हमारे देश में ....


तो कैसे लगीं आपको ये तस्वीरें ? क्या आपने पहले कभी इन्हें या इनमें से किसी को देखा था ? कमेंट में जरूर बताइएगा।

(Historical pics of Indian currency,notes, bills and coins, Princely states currencies. Images Courtesy : Wikimedia Commons)




Post a Comment

0 Comments