UTS App : अनारक्षित टिकिट ऑनलाइन बुक करें | Railway App to book unreserved ticket online

भारतीय रेल विभाग आरक्षित बोगियों में टिकिट बुक करने की ऑनलाइन सुविधा अपनी वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से एक लंबे समय से देता आ रहा है। अपनी सुविधाओं में और विस्तार करते हुये रेल्वे अब अनारक्षित डिब्बों के टिकिट भी ऑनलाइन जरिये से मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहा है। 

अर्थात, अब यदि आप अनारक्षित टिकिट (अक्सर लोग जिसे जनरल टिकट ( General ticket) भी कहते हैं) लेकर ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको स्टेशन पर जाकर टिकिट के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगने की कोई जरूरत नहीं है। अब आप अपने मोबाइल से ही रेल्वे की UTS On Mobile App का उपयोग करते हुये अनारक्षित टिकिट (Unreserved ticket) बुक कर सकते हैं। 

कैसे करें ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक (How to use Unreserved Ticketing System App)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर UTS On Mobile application को डाउनलोड करना होगा। 
  • जब आप इस एप को खोलेंगे तब यह App आपसे GPS को यूज करने की परमीशन मांगेगी, जो आपको देनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यात्री केवल स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में ही टिकट बुक कर पाएंगे। 
  • टिकिट बुक करने के पहले आपको App पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि जानकारी आपको भरनी होंगी। 
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के अंत में आपके मोबाइल में एक OTP आएगा, जिसे भरने के बाद आपका आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा। 
  • इस ID और Password का इस्तेमाल करके, बोर्डिंग स्टेशन के आसपास पहुँचकर  अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकता है। 
  • पेमेंट के लिए वर्तमान में उपलब्ध लगभग सभी विकल्प उपलब्ध होंगे जैसे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम आदि। 
  • UTS एप द्वारा एक साथ अधिकतम चार यात्रियों के लिए टिकट बुक किया जा सकेगा। 
  • यात्रा शुरू करने के अधिकतम 1 घंटे पहले से टिकट बुक किया जा सकेगा। 
  • टिकट सफलतापूर्वक बुक होने के बाद ट्रेन में टिकट चेकर द्वारा टिकट मांगे जाने पर एप के Show Ticket विकल्प में जाकर टिकट दिखाया जा सकता है। 
  • ध्यान रहे, यदि यात्री किसी कारण से मोबाइल में टिकिट दिखाने में असमर्थ रहता है तो उसे बिना टिकट माना जाएगा। 
  • इस एप से चुनिन्दा स्टेशनों पर  Platform ticket भी बुक किया जा सकता है। 

मूलतः UTS On Mobile की सुविधा 2018 में शुरू की गई थी लेकिन कुछ समय बाद में इसे बंद कर दिया गया था। अब 2021 में ये सुविधा पुनः शुरू हुई है जो इस कोरोना महामारी के समय में यात्रियों के लिए काफी राहत देने वाली होगी। 
इस एप के संबंध में और जानकारी के लिए रेल्वे की ये वैबसाइट देखें । 



Post a Comment

0 Comments