भारत के अब तक के राष्ट्रपतियों की सूची | List of all President of India (1950 - 2021)

भारत का राष्ट्रपति (President of India) देश का संवैधानिक प्रमुख होता है साथ ही सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमांडर भी होता है. राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक (First Citizen of the Country) भी कहा जाता है. भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में  यद्यपि राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद होता है लेकिन वास्तविक कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री में निहित होती हैं. 

सन 1950 में जब राष्ट्रपति पद का सृजन हुआ, तब से लेकर अब तक भारत के 14 राष्ट्रपति हो चुके हैं. इनके अलावा अल्प समय के लिए 3 कार्यकारी राष्ट्रपति भी हो चुके हैं. अब तक हो चुके राष्ट्रपतियों की सूची इस प्रकार है - 

List of Indian President

List of Presidents of India (1950 - 2021)

  1. राजेंद्र प्रसाद (26 जनवरी 1950 से लेकर 13 मई 1962 तक)
  2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (13 मई 1962 से लेकर 13 मई 1967 तक )
  3. जाकिर हुसैन (13 मई 1967 से लेकर 3 मई 1969 तक)
  4. वी. वी. गिरि (3 मई 1969 से लेकर 20 जुलाई 1969 तक) - Acting President
  5. मोहम्मद हिदायतुल्ला (20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक - Acting President
  6. वी. वी. गिरि (24 अगस्त 1969 से लेकर 24 अगस्त 1974 तक) 
  7. फखरुद्दीन अली अहमद (24 अगस्त 1974 से लेकर 11 फरवरी 1977 तक) 
  8. बी. डी. जत्ती (11 फरवरी 1977 से लेकर 25 जुलाई 1977 तक) - Acting President
  9. नीलम संजीव रेड्डी (25 जुलाई 1977 से लेकर 25 जुलाई 1982 तक)
  10. ज्ञानी जैलसिंह (25 जुलाई 1982 से लेकर 25 जुलाई 1987 तक )
  11. आर. वेंकटरमण (25 जुलाई 1987 से लेकर 25 जुलाई 1992 तक)
  12. शंकर दयाल शर्मा (25 जुलाई 1992 से लेकर 25 जुलाई 1997 तक)
  13. के. आर. नारायणन (25 जुलाई 1997 से लेकर 25 जुलाई 2002 तक )
  14. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (25 जुलाई 2002 से लेकर 25 जुलाई 2007 तक )
  15. प्रतिभा पाटिल (25 जुलाई 2007 से लेकर 25 जुलाई 2012 तक )
  16. प्रणब मुखर्जी (25 जुलाई 2012 से लेकर 25 जुलाई 2017 तक )
  17. रामनाथ कोविंद (25 जुलाई 2017 से वर्तमान राष्ट्रपति हैं )
उपरोक्त सूची में भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं  जो लगातार दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति पद पर रहे. 




Post a Comment

0 Comments