विश्व रिकॉर्ड बनाना हंसी खेल नहीं होता लेकिन कुछ लोग इतने जुनूनी होते हैं कि कोई अड़चन उन्हें अपना लक्ष्य पूरा करने से रोक नहीं पाती। अब अगर आप पूरी दुनिया के भ्रमण की योजना बनाएँ तो शायद महीनों का प्रोग्राम बनाएँगे लेकिन संयुक्त अरब अमीरात की एक महिला ने ये कारनामा मात्र 3 दिन 14 घंटे 46 मिनट और 48 सेकंड में कर दिखाया।
ये महिला हैं डॉ॰ खावला अल रोमाइथी । उन्होने इसी साल फरवरी में 87 घंटों के भीतर ही दुनिया के 208 देशों की यात्रा कर डाली और अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज करा लिया। उनकी ये यात्रा 13 फरवरी 2020 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई।
जरा सोचिए, कितनी भागमभाग वाली रही होगी ये यात्रा !! (Source : Timesnownews)View this post on Instagram
मात्र 87 घंटों में महिला ने की सातों महाद्वीपों की यात्रा, गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ नाम
Reviewed by SK Sharma
on
फ़रवरी 18, 2021
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: